तन झुलसाती गर्मी में पढ़ाई पर लगाए ब्रेक- 18 जून तक स्कूल बंद
तन झुलसाती गर्मी ने आमजन के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के जीवन को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है।
नई दिल्ली। उत्तर भारत में पड रही तन झुलसाती गर्मी ने आम जनजीवन को प्रभावित करने के साथ-साथ शैक्षणिक गतिविधियों पर ब्रेक लगा दिया है। जिला कलेक्टर ने पटना में 18 जून तक कक्षा 12 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को बिहार की राजधानी पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की ओर से जारी किए गए आदेशों में बताया गया है कि मौजूदा समय में उत्तर भारत में पड रही तन झुलसाती गर्मी ने आमजन के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के जीवन को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है।
छात्र छात्राओं को स्कूल कॉलेजों में आने जाने में होने वाली परेशानियों को देखते हुए 12 जून से लेकर 18 जून तक जनपद के सभी स्कूलों में कक्षा 12 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों तक राहत दे रही गर्मी इस समय प्रचंड रूप धारण करते हुए लगातार लोगों को परेशान कर रही है। हालात ऐसे हो चले हैं कि रात में भी लोगों को गर्मी से छुटकारा नहीं मिल रहा है और आधी अधूरी नींद में ही अपनी रातें काटनी पड़ रही है।