स्कूटी सवार महिला से दिनदहाड़े लूट- शस्त्रों के बल पर मंगसूत्र और.....

महिला को हथियारों से आतंकित कर उसके गले में पड़ी सोने की चैन और मंगलसू़त्र लूट लिया और मौके से फरार हो गए।;

Update: 2022-12-13 09:34 GMT

औरैया। बेखौफ हुए बदमाशों ने दिन दहाडे लूट की वारदात को अंजाम देते हुए भाई के साथ स्कूटी पर जा रही महिला को हथियारों से आतंकित कर उसके गले में पड़ी सोने की चैन और मंगलसू़त्र लूट लिया और मौके से फरार हो गए।

मंगलवार को दिबियापुर में रहने वाली महिला कन्नौज में रहने वाली अपनी मौसी के पास से अपने घर आ रही थी। स्कूटी पर भाई के साथ सवार होकर दिबियापुर आ रही महिला जैसे ही अपने एरवाकटरा थाना क्षेत्र के छिबरामऊ रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो उसी समय बिना नंबर की अपाचे बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर उनकी स्कूटी रुकवा ली। इस दौरान बदमाशों ने महिला के गले में पड़ी सोने की चेन और मंगलसूत्र लूटा तथा मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े अंजाम दी गई लूट की इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सीओ समेत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता एवं उसके भाई से लूटपाट करके फरार हुए बदमाशों के हुलिए आदि की जानकारी ली। पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए कई स्थानों पर चेकिंग अभियान भी चलाया, लेकिन बदमाश पुलिस की घेराबंदी को तोड़कर अपने सुरक्षित स्थान पर पहुंचने में सफल रहे।

Tags:    

Similar News