गटर में पड़ा मिला स्कूली छात्र- तोड़फोड़ कर बिल्डिंग में लगाई आग

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को समझा-बुझाकर भीड़ को स्कूल से हटाया।

Update: 2024-05-17 05:34 GMT

पटना‌। टिनी टोट अकादमी स्कूल के लापता हुए बच्चे की लाश स्कूल के गटर में पड़ी मिलने के बाद बुरी तरह से गुस्साए लोगों ने स्कूल परिसर में तोड़फोड़ करते हुए बिल्डिंग को आग के हवाले कर दिया। शव को सड़क पर रखकर जाम लगाए जाने के बाद गुस्साईं पब्लिक द्वारा सड़क पर भी आगजनी की गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को समझा-बुझाकर भीड़ को स्कूल से हटाया।

शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना के टिनी टोट अकैडमी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे का विद्यालय के गटर से बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि पाल्सन का रहने वाला आयुष कुमार पुत्र शैलेंद्र राय बृहस्पतिवार को स्कूल का समय खत्म होने के बाद ट्यूशन के लिए स्कूल में रुक गया था। लेकिन रोजाना की तरह जब बृहस्पतिवार को वह निर्धारित समय के बाद तक भी घर वापस नहीं लौटा तो चिंतित हुए परिजनों ने आयुष की खोज भी शुरू की।


लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चलने पर परिजनों द्वारा बच्चे के अगवा होने की शिकायत थाना पुलिस को दी गई। छात्र के चाचा ने बताया है कि जब परिजन स्कूल में सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए पहुंचे तो पहले तो प्रिंसिपल ने स्कूल आने से इनकार कर दिया, लेकिन बाद में जब प्रिंसिपल ने स्कूल में पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज दिखाई तो उसमें से 10 मिनट की फुटेज गायब मिली है।

शुक्रवार की सवेरे स्कूल के गटर में लापता हुए स्टूडेंट का शव मिलने के बाद परिजनों एवं इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई। शव मिलने के बाद बुरी तरह से गुस्साए लोगों ने स्कूल पहुंचकर वहां पर तोड़फोड़ करते हुए बिल्डिंग को आग के हवाले कर दिया। स्कूल के गटर के भीतर से मिले बच्चे के शव को पब्लिक द्वारा दानापुर गांधी मैदान के मुख्य मार्ग पर रखने के बाद बाटागंज पेट्रोल पंप के पास जाम लगा दिया। इस दौरान पब्लिक द्वारा सड़क पर आगजनी भी की गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को समझा बुझाकर भीड़ को स्कूल से हटाया। तकरीबन तीन-चार घंटे तक अफरातफरी हालात बने रहे जो अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।


उधर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्कूल में लगी आग पर काबू पा लिया है। पुलिस ने स्टूडेंट के मर्डर के सिलसिले में स्कूल प्रबंधन से जुड़े तीन लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। फिलहाल स्कूल के सभी टीचर फरार होना बताए गए हैं।

Tags:    

Similar News