कार की टक्कर से पलटा स्कूली बच्चों का ऑटो-नीचे दबने से आधा दर्जन से..

तेज रफ्तार के साथ सड़क पर दौड़ रही कार ने स्कूल में पढ़ने के लिए जा रहे छात्रों के ऑटो में टक्कर मार दी।

Update: 2023-12-16 09:56 GMT

फरीदाबाद। तेज रफ्तार के साथ सड़क पर दौड़ रही कार ने स्कूल में पढ़ने के लिए जा रहे छात्रों के ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे सात स्कूली बच्चे पलटे ऑटो के नीचे दब गए। मौके पर जमा हुए लोगों ने ऑटो को सीधा करते हुए उसके नीचे दबे बच्चों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है। टक्कर मारने का आरोपी ड्राइवर कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है।


शनिवार को हेराल्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों को छोड़ने के लिए ऑटो चालक ड्राइवर राजेश विद्यालय में जा रहा था। स्कूल के आगे से जैसे ही उसने ऑटो को मोडा, ठीक उसी समय तेजी के साथ आ रही कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगते ही ऑटो सड़क पर पलट गया और उसके भीतर बैठे बच्चे ऑटो के नीचे दब गए। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बच्चों से भरा ऑटो पलटते ही मौके पर बच्चों की चीख पुकार मच गई। हादसा होते ही आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और पलटे ऑटो को सीधा करते हुए उसके नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला। जख्मी हालत में दूसरी कक्षा की छात्रा 8 वर्षीय सिमरन, 5 साल की परी, 8 साल की जाह्नवी, 13 साल के मनीष, 5 साल की सांची, 4 साल की दृष्टि और 12 साल के निखिल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News