स्कूली बच्चों से कराया था ऐसा काम- प्रधानाध्यापक कर दिए सस्पेंड
प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ निलंबन की यह कार्यवाही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से की गई है।
मिर्जापुर। स्कूल के भीतर शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के दोपहर के खाने के लिए आए गैस सिलेंडर को छात्रों से उठाने पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ निलंबन की यह कार्यवाही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से की गई है।
शुक्रवार को हलिया विकासखंड क्षेत्र के रतेह स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामचंद्र केसरी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। विद्यालय की शिक्षिका कल्पना देवी का भी इस मामले में अप्रैल महीने का वेतन रोक दिया गया है।
दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर हलिया विकासखंड क्षेत्र के रतेह स्थित प्राथमिक विद्यालय की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। 3 अप्रैल की होना बताई जा रही इस तस्वीर में विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चे एक गैस सिलेंडर को उठाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर बच्चों से गैस सिलेंडर उठाने की तस्वीर वायरल होते ही शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया है।