बैक करते समय गड्ढे में पलटी स्कूल बस- बच्चों में मची चीख पुकार

स्कूली बच्चों को रोजाना की तरह उनके घरों से लेकर स्कूल में जा रही बस बैक करते समय हादसे का शिकार हो गई है।

Update: 2023-08-18 08:17 GMT

गाजियाबाद। स्कूली बच्चों को रोजाना की तरह उनके घरों से लेकर स्कूल में जा रही बस बैक करते समय हादसे का शिकार हो गई है। बस के गड्ढे में पलट जाने से भीतर बैठे तकरीबन दो दर्जन बच्चों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बस के भीतर फंसे बच्चों को आनन-फानन में बाहर निकालकर घायलों को अस्पताल में भिजवाया। सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर होना बताई जा रही है।

गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में हुए हादसे में स्कूली बस पलट गई है। डीपीडब्ल्यूएस स्कूल की रोजाना की तरह शुक्रवार की सवेरे स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को लेने के लिए उनके घर गई थी।


तकरीबन 20 बच्चों को लेकर जा रही बस गांव मीरपुर में उसे समय हादसे का शिकार हो गई जब बैक करते समय स्कूली बस गड्ढे में चली गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा होते ही बस के भीतर बैठे बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। बच्चों के रोने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे गांव वालों ने रेस्क्यू शुरू करते हुए फुर्ती से बच्चों को बस से बाहर निकाल घायल हुए बच्चों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा दिए गए उपचार के बाद सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और क्रेन की सहायता से गड्ढे में पलटी बस को सीधा कराया।Full View

Tags:    

Similar News