संभल हिंसा- नेताओं के साथ संभल जा रही सपा विधायक हिरासत में ली गई
सपा नेताओं ने भी जब संभल का रूख कर लिया तो पुलिस ने जगह-जगह पहरेदारी करनी शुरू कर दी।
मुरादाबाद। पार्टी नेताओं के साथ संभल जा रही समाजवादी पार्टी की विधायक को पूर्व मंत्री व नेताओं समेत पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है।
शनिवार को तमाम चौकसी के बावजूद पुलिस की पहरेदारी को तार तार करते हुए संभल जाने की कोशिश कर रही सपा विधायक पिंकी यादव पूर्व मंत्री कमाल अख्तर और मुरादाबाद जिला अध्यक्ष जयवीर यादव समेत पुलिस द्वारा 10 सपा नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है।
संभल जाने की जिद पर अडे समाजवादी पार्टी के इन सभी नेताओं को हिरासत में लेने के बाद जनपद के मुंडा पांडे थाने में ले जाया गया है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने अपने दल के नेताओं के नाम जारी करते हुए पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को संभाल भेजने का ऐलान किया था।
शनिवार को प्रतिनिधिमंडल के अलावा अन्य सपा नेताओं ने भी जब संभल का रूख कर लिया तो पुलिस ने जगह-जगह पहरेदारी करनी शुरू कर दी।