बजट सत्र से पहले समाजवादी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन- बेड़िया पहनकर...
अपनी साइकिल पर एमएलसी ने लटका रखी मटकी पर लिखा था नैतिकता काअस्थि कलश।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शुरू हुए बजट सत्र से पहले समाजवादी पार्टी की ओर से विधानसभा के बाहर किए गए जोरदार प्रदर्शन के दौरान सपा विधायक अतुल प्रधान खुद को बेड़ियों में जकड़कर मौके पर पहुंचे।
मंगलवार से शुरू हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र से पहले समाजवादी पार्टी की ओर से विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया है।
प्रदर्शन में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान खुद को वीडियो में जाकर विधानसभा के बाहर पहुंचे थे। उन्होंने अमेरिका से हथकड़ी लगाकर भेजे जा रहे भारतीय श्रमिकों की स्थिति पर गहरा रोष जाहिर करते हुए कहा है कि जिस तरह से अमेरिका भारतीय लोगों का अपमान कर रहा है उसे किसी भी दशा में सहन नहीं किया जाएगा।
उधर प्रदर्शन में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिंह साइकिल पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे थे। अपनी साइकिल पर एमएलसी ने लटका रखी मटकी पर लिखा था नैतिकता काअस्थि कलश।