सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

सुपरस्टार सलमान खान को दो करोड़ रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।

Update: 2024-10-30 11:38 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की नयी धमकी दी।

धमकी देने वाले व्यक्ति ने अभिनेता से दो करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी है। पुलिस के मुताबिक, मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम को आज एक गुमनाम संदेश मिला जिसमें सुपरस्टार सलमान खान को दो करोड़ रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।

वर्ली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी की प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने मंगलवार को सलमान खान और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाले 20 साल के युवक मोहम्मद तैयब उर्फ ​​गुफरान खान को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया।

कुछ दिन पहले, मुंबई पुलिस ने अभिनेता को पांच करोड़ रुपये की रंगदारी की धमकी देने के आरोप में जमशेदपुर (झारखंड) के 24 वर्षीय सब्जी विक्रेता शेख हुसैन मोहसिन को गिरफ्तार किया था।Full View

Tags:    

Similar News