महंगाई को लेकर सड़क पर उतरी महिलाएं- बोली बीजेपी गवर्नमेंट...
सरकार नहीं आएगी और समाजवादी पार्टी आई तो जनता को महंगाई से मुक्ति दिलाई जाएगी।
बरेली। खाने पीने की चीजों के साथ सब्जी आदि के रोजाना बढ़ते दामों से परेशान सपा महिला सपा की कार्यकर्ताओं ने हाथ में सब्जियां लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को नाम संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा।
बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी महिला सभा की कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरते हुए देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया।
समाजवादी महिला सभा से जुड़ी महिलाएं सब्जियां हाथ में लेकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। उन्होंने मुख्यमंत्री तक महिलाओं के ज्ञापन को पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर सपा महिला सभा की महिलाओं ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार महंगाई पर काबू लगाने में असफल रही है।
अगर यही हाल रहा तो अगली बार भाजपा की सरकार नहीं आएगी और समाजवादी पार्टी आई तो जनता को महंगाई से मुक्ति दिलाई जाएगी।