बोले SDM- आचार संहिता का उल्लंघन नही होगा बर्दाश्त

एसडीएम ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सभी उम्मीदवार आचार संहिता का पालन करें ।

Update: 2021-04-06 10:28 GMT

मेरठ। एसडीएम मवाना ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सभी उम्मीदवार आचार संहिता का पालन करते हुए चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार ही चुनाव प्रचार व अन्य गतिविधियों को अंजात दे। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। शासन और प्रशासन पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये पूरी तरह से कटिबद्ध है।

मंगलवार को किठौर कोतवाली परिसर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर एसडीएम मवाना कमलेश गोयल, सीओ किठौर बृजेश सिंह व इंस्पेक्टर किठौर अरविन्द मोहन शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र के प्रत्याशियों और गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में एसडीएम मवाना कमलेश गोयल ने कहा कि कोई भी प्रत्याशी चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए शराब, साड़ियां तथा अन्य वस्तु ना बांटे। चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।


किसी भी स्थान पर होर्डिंग या पोस्टर लगाने के लिए प्रशासन की अनुमति ले। अगर किसी भी प्रत्यशी ने इसका उल्लंघन किया तो कार्रवाई की जाएगी। सीओ किठौर व इंस्पेक्टर किठौर ने कहा कि पुलिस चुनाव में माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटेगी। अगर किसी ने भी माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर क्षेत्र के निवर्तमान प्रधान, जिला पंचायत , क्षेत्र व पंचायत, सदस्य पद के प्रत्यशी, पूर्व प्रधान, सदस्य मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News