डिप्टी सीएम से पूछताछ पर घमासान- जमकर हुई धक्का-मुक्की और अरेस्टिंग

उधर डिप्टी सीएम के साथ आए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सीबीआई दफ्तर के बाहर हंगामा करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं।

Update: 2022-10-17 09:41 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम राजधानी दिल्ली में शराब नीति घोटाला मामले को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है। उधर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता डिप्टी सीएम से पूछताछ पर जमकर बवाल काट रहे हैं। सीबीआई दफ्तर के बाहर उतर रहे घमासान के अंतर्गत जमकर हंगामा हो रहा है। सुरक्षा के लिए लगाई गई पुलिस ने राज्यसभा सांसद समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

सोमवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के दफ्तर के बाहर खूब घमासान मचा हुआ है। भारी तामझाम के साथ सीबीआई के दफ्तर में पहुंचे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से अफसर फिलहाल पूछताछ करने में लगे हुए हैं। उधर डिप्टी सीएम के साथ आए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सीबीआई दफ्तर के बाहर हंगामा करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में अपनी हार टालने के लिए ओछे हथकंडे अपना रही है। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। धक्का-मुक्की के चलते आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह समेत पुलिस द्वारा कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है। गिरफ्तारी से पूर्व संजय सिंह ने कहा कि डिप्टी सीएम को गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है ताकि वह गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रचार प्रसार करने के लिए नहीं जा सके।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जब पुलिस ने हिरासत में लिया तो सांसद संजय सिंह ने कहा कि पुलिस सांसद के साथ जुल्म कर रही है। पुलिस और सरकार की हरकत गुजरात की जनता देख रही है जो निश्चित ही विधानसभा चुनाव में भाजपा को जवाब देगी। पुलिस का कहना है कि आम आदमी पार्टी के सांसद एवं कार्यकर्ताओं को धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Tags:    

Similar News