हिजाब पर बवाल-बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या-स्कूल कॉलेज बंद

हिजाब मामले को लेकर लिखी गई पोस्ट के बाद 26 वर्षीय बजरंग दल के कार्यकर्ता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है

Update: 2022-02-21 06:16 GMT

नई दिल्ली। हिजाब मामले को लेकर लिखी गई पोस्ट के बाद 26 वर्षीय बजरंग दल के कार्यकर्ता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। वारदात के बाद इलाके में बढे तनाव के उपरांत उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। बढ़ते हंगामे के बाद शहर में धारा 144 लागू करते हुए 2 दिन के लिए स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।


कर्नाटक के शिवमोगा जिले में रविवार की देर रात बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। हमलावरों का निशाना बने युवक की पहचान 26 वर्षीय हर्षा के तौर पर की गई है। वारदात के बाद शिवमोगा में बढे तनाव के उपरांत शहर के सीगेहटटी इलाके में निकली उपद्रवियों की भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर ठिकाने लगा दिया है। शहर में बढ़ते हंगामे के बाद धारा 144 लागू करते हुए शिवमोगा में 2 दिन के लिए स्कूल कालेजों को बंद कर दिया गया है। उधर कर्नाटक के रूरल डेवलपमेंट एवं पंचायत राज मंत्री के श्वरप्पा ने हर्षा की हत्या के मामले में बयान देते हुए कहा है कि मैं बजरंग दल कार्यकर्ता की मौत पर अत्यंत दुखी हूं। हर्षा की हत्या मुस्लिम गुंडों द्वारा की गई है। मैं अभी हालातों का जायजा लेने के लिए शिवमोगा जा रहा हूं। उन्होंने कहा है कि गुंडगर्दी करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जाएगी। राज्य के गृह मंत्री आर आगा ज्ञानेंद्र ने मारे गए बजरंग दल कार्यकर्ता के घर पहुंचकर उसके परिवारजनों से मुलाकात की और कहा कि चार-पांच युवकों के समूह ने एक 26 वर्षीय युवक की हत्या कर दी है। हत्या किए जाने के पीछे किस संगठन का हाथ है, अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। फिलहाल शिवमोगा में कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए एहतियात के तौर पर स्कूल कॉलेजों को अगले 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में इसे हिजाब विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि हर्षा ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के खिलाफ और भगवा शॉल के समर्थन में पोस्ट लिखी थी।

Tags:    

Similar News