सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बवाल- एबीवीपी एवं एसएफआई में हिंसक झड़प

किए गए बवाल की चपेट में आकर कई छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2023-02-25 06:52 GMT

हैदराबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से जुड़े छात्रों के बीच सेंट्रल यूनिवर्सिटी के भीतर जोरदार झड़प हो गई है। दोनों पक्षों की ओर से किए गए बवाल की चपेट में आकर कई छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय में हो रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच जोरदार झड़प हो गई है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से जुड़े छात्र आपस में बुरी तरह से भिड़ गए।

दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के ऊपर जोरदार प्रहार किए गए जिससे यूनिवर्सिटी के भीतर भगदड़ जैसे हालात बन गए। इस घटना के बाद एबीवीपी ने एसएफआई के छात्रों पर अपने ग्रुप के कुछ आदिवासी छात्र सदस्यों के खिलाफ हिंसा करने का आरोप लगाया है।

एबीवीपी की ओर से यह भी आरोप लगाए गए हैं कि एस एफ आई कैडर में हमला करने में धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो एवं वीडियो में यूनिवर्सिटी के भीतर टूटे हुए शीशे एवं छतिग्रस्त दरवाजे दिखाई दिए हैं। एक घायल छात्र को व्हीलचेयर पर अस्पताल में ले जाते हुए भी देखा जा रहा है।

Tags:    

Similar News