पोलिंग बूथ पर हंगामा- भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी पर पथराव
जीआईसी ग्राउंड पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है।
कानपुर। जीआईसी ग्राउंड पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर हंगामा किया गया है। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी जब पोलिंग सेंटर पर पहुंचे तो उन्होंने उंगली दिखाते हुए पुलिस अधिकारी से कहा कि एसीपी साहब यह ठीक नहीं हो रहा है। इसके बाद बीजेपी कैंडिडेट अपने समर्थकों के साथ अधिकारियों से बहस करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान किसी ने भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी पर पत्थर फेंक दिया।
बुधवार को जनपद की सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के मतदान को लेकर दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। जीआईसी ग्राउंड पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है।
हंगामे की जानकारी के बाद पोलिंग सेंटर पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने एसीपी को उंगली दिखाते हुए कहा कि यह ठीक नहीं हो रहा है। यहां से लौटने के बाद भाजपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ अधिकारियों से उलझते हुए दिखाई दिए हैं।
बीजेपी कैंडिडेट ने आरोप लगाया है कि सपा के गुंडे हमारे पोलिंग एजेंट को बूथ के अंदर से धक्का मार कर बाहर निकाल रहे हैं और पुलिस अधिकारी व कर्मचारी केवल तमाशबीन बने हुए हैं। इस दौरान बीजेपी कैंडिडेट की गाड़ी पर किसी ने पत्थर दे मारा, हालांकि गाड़ी को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।