मजदूर के खाते में आए 200 करोड़- पुलिस ने बैंक अकाउंट कराया होल्ड

मजदूर के बैंक खाते में हुई इतनी बड़ी ट्रांजैक्शन को देखकर सचेत हुई गुजरात पुलिस ने मजदूर के बैंक अकाउंट को होल्ड कराया।

Update: 2023-09-06 09:28 GMT

चरखी दादरी। मेहनत मजदूरी करके अपना और परिवार का पालन पोषण करने में लगे मजदूर के खाते में अचानक से 200 करोड रुपए जमा हो गए। इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब उत्तर प्रदेश पुलिस पूछताछ करने के लिए मजदूर के मकान पर पहुंची। मजदूर के बैंक खाते में हुई इतनी बड़ी ट्रांजैक्शन को देखकर सचेत हुई गुजरात पुलिस ने मजदूर के बैंक अकाउंट को होल्ड करा दिया है।

चरखी दादरी के बेरला गांव के रहने वाले आठवीं पास विक्रम के बैंक अकाउंट में अचानक से 200 करोड रुपए आ गए। मजदूर को इस मामले का उस समय पता चला जब उत्तर प्रदेश पुलिस अचानक से 2 सितंबर को पूछताछ करने के लिये मजदूर के घर पहुंची। एक इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर के अलावा कांस्टेबल की टीम को अपने घर आया देखकर मजदूर और परिवार के लोग घबरा गये। पूछताछ किये जाने पर पुलिस ने मजदूर को बताया कि उसके यस बैंक में खुले खाते में 200 करोड रुपए जमा हुए हैं। पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो मजदूर ने अपने रुपए होने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि उसका ना तो कोई ऐसा बैंक अकाउंट है और ना ही उसके पास 200 करोड रुपए की रकम आई है।


पूछताछ के दौैरान जब पुलिस टीम ने हिरासत में लिये मजदूर को अपने साथ ले जाने की कोशिश की तो गांव वालों ने आगे आते हुए पुलिस का जमकर विरोध किया। पुलिस ने विक्रम को फर्जीवाड़ा करने वाला बताते हुए जब अपनी गिरफ्त में लेने की कोशिश की तो गांव वालों ने पुलिस से कोर्ट का कोई नोटिस अथवा वारंट मांगा। जिस पर पुलिस बगले झांकने लगी। जिसके चलते पुलिस को बैरन ही लौट को मजबूर होना पड़ा। पुलिस के वापस जाने के बाद जब मजदूर का भाई प्रदीप यस बैंक पहुंचा और बताएं अकाउंट का नंबर देकर बैलेंस की जानकारी मांगी तो खाते में 200 करोड़ आने की पुष्टि हुई। उसे बताया गया कि यह रकम फिलहाल होल्ड पर है और गुजरात पुलिस ने खाते को होल्ड कराया है।Full View

Tags:    

Similar News