पिछले पहियों के बगैर सड़क पर दौड़ी रोडवेज बस- 300 मीटर दूर दुकान में..

पुलिस ने घायल हुए लोगों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Update: 2025-02-08 12:30 GMT

कानपुर। 55 यात्रियों को लेकर सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही रोडवेज बस के पिछले पहिए ओवर ब्रिज पर पहुंचते ही अचानक निकल गए, जिससे यात्रियों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। चालक और परिचालक की सूझबूझ से जान बचने के लिए यात्री ईश्वर का धन्यवाद कर रहे हैं।

शनिवार को कानपुर के महाराजपुर में हुए हादसे में बांदा से चलकर कानपुर जा रही रोडवेज बस जिस समय ओवर ब्रिज पर पहुंची, उसी समय बस के दोनों पिछले पहिए अचानक निकल गए। घटना के समय बस के भीतर 55 यात्री सवार थे, रोडवेज बस से निकला एक टायर तकरीबन 300 मीटर लुढ़कते हुए ओवर ब्रिज के नीचे स्थित दुकान के शेड पर जा गिरा, जिससे दो ग्रामीण टायर की चपेट में आकर घायल हो गए हैं।

रोडवेज बस के पहिए निकलने से मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई, लेकिन बस ड्राइवर आकाश और परिचालक मदन सिंह की सूझबूझ से एक बड़ी घटना टल गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यवस्था संभालते हुए यातायात को सुचारु किया और मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस ने घायल हुए लोगों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Full View

Tags:    

Similar News