एक्सप्रेस वे पर पलटी रोडवेज बस- दर्जन भर से अधिक घायल- पहुंचे अखिलेश

आजमगढ़ से चलकर राजधानी दिल्ली जा रही रोडवेज की बस एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित होकर पलट गई।

Update: 2022-12-19 08:51 GMT

कानपुर। आजमगढ़ से चलकर राजधानी दिल्ली जा रही रोडवेज की बस एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तकरीबन डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। बस पलटने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को निकाला और घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए सीएचसी पर भिजवाया।

सोमवार को रोडवेज की बस यात्रियों को लेकर आजमगढ़ से चलकर राजधानी दिल्ली जा रही थी। बिल्हौर थाना क्षेत्र के अरोल में एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार के साथ आगे चल रहे वाहनों के साथ रोडवेज की इस बस की टक्कर हो गई, जिससे अनियंत्रित हुई बस सड़क पर पलट गई। माना जा रहा है कि यह हादसा वातावरण में छाई धुंध और कोहरे की वजह से हुआ है। एक्सप्रेस वे पर बस के पलटते ही भीतर बैठे यात्रियों में कोहराम मच गया। राहगीरों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जमा हुए लोगों की सहायता से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निका   ला और घायल हुए राजेंद्र यादव, यशमान, शैलेंद्र, अखिलेश यादव, नीतू, राजकरण, केशव यादव, सिकंदर यादव आदि को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की जानकारी पाकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी मौके पर पहुंचे और घायलों को दिलासा दी। उन्होंने अधिकारियों से घायलों को सही इलाज दिए जाने की बाबत बात की।

Tags:    

Similar News