कोहरे में सवारियां लेकर जा रही रोडवेज बस डिवाइडर से टकराई
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से यात्रियों को बाहर निकालकर अस्पताल में भिजवाया गया।;
सहारनपुर। सवारियां लेकर राजधानी दिल्ली जा रही रोडवेज बस चुनहेटी फाटक के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के समय बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मचाई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से यात्रियों को बाहर निकालकर अस्पताल में भिजवाया गया।
बुधवार को सहारनपुर से सवारियां लेकर राजधानी दिल्ली जा रही रोडवेज बस के ड्राइवर को थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र में घना कोहरा होने की वजह से चुनहेटी फाटक से आगे डिवाइडर दिखाई दिया। मौके पर एक साइड में ट्रक खड़े थे। इसलिए ट्रकों को बचाने के चक्कर में बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई।
बस पलटते ही यात्री सहम गए और उनमें चीख पुकार मचाई। हादसा देखकर बाईपास के पास खड़े लोग मौके पर पहुंचे और एक-एक यात्रियों को बस से निकाला। मौके पर लोगों की भीड़ गई।
इसी बीच हादसे की जानकारी पाकर चुनहेटी पुलिस चौकी से पुलिस और रोडवेज के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। बस को सीधी करने के लिए क्रेन बुलाई गई। जो यात्री बस में सवार थे, उन्हें सहारनपुर की तरफ से आ रही बसों में भेजा गया। कई बसों से यात्री भेजे गए। आठ से दस यात्रियों को हल्की चोट आई। पांच से छह यात्री आसपास के निजी अस्पताल में पहुंचे।