ऑटो रिक्शा, बस, कार और टेंपो की आपस में जोरदार टक्कर- तीन की मौत

जहां उलटी दिशा से आ रही एक बस दो कार तथा एक टेंपो ऑटो रिक्शा से टकरा गए।;

Update: 2025-01-15 11:23 GMT

ठाणे। सड़क पर जा रहे ऑटो रिक्शा ने डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी लेन में जाकर सवारियां लेकर जा रही बस, कार और कुछ अन्य गाड़ियों को टक्कर मार दी। कई गाड़ियों के टकराने के इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जख्मी हुए 15 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को महाराष्ट्र के ठाणे में हुए एक जबरदस्त हादसे में सवारियों को लेकर जा रहा ऑटो अनियंत्रित होने के बाद एक बस से टकरा गया। इसके बाद बेकाबू हुए ऑटो रिक्शा ने सड़क पर जा रही कार और टेंपो के साथ कई अन्य गाड़ियों को भी टक्कर मारी।

मुंबई आगरा नेशनल हाईवे पर शाहपुर के घोटेघर गांव में खिनावली पुल के पास हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। शोर शराबे को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी और मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से इस हादसे में घायल हुए 15 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में मौत का निवाला बन तीन लोगों के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

एक्सीडेंट को लेकर पुलिस का कहना है कि ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया था, जिसके चलते अनियंत्रित हुआ रिक्शा डिवाइडर से टकराया और लेन से बाहर निकाल कर दूसरी दिशा में पहुंच गया। जहां उलटी दिशा से आ रही एक बस दो कार तथा एक टेंपो ऑटो रिक्शा से टकरा गए।Full View

Tags:    

Similar News