संगीत सोम को जयचंद कहने पर RLD नेता की फजीहत- हुआ नोटिस जारी

प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी की ओर से नोटिस जारी करते हुए उनके बयान पर बड़ा एक्शन लिया गया है।

Update: 2024-06-12 11:46 GMT

मेरठ। बड़ा नेता बनने के चक्कर में भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता पूर्व विधायक संगीत सोम को जयचंद कहने पर रालोद नेता की सब भारी फजीहत हो गई है। व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी की ओर से नोटिस जारी करते हुए उनके बयान पर बड़ा एक्शन लिया गया है।

बुधवार को लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करते हुए लोकसभा चुनाव लड़ी राष्ट्रीय लोकदल की अनुशासन समिति ने पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल को नोटिस जारी किया है।

भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता एवं मेरठ जनपद की सरधना विधानसभा सीट से विधायक रहे संगीत सोम के बयान पर पलटवार करते हुए रालोद के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने एक वीडियो जारी करते हुए संगीत सोम को जयचंद कह दिया था।

रोहित अग्रवाल के इस बयान को अब राष्ट्रीय लोकदल में अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें लेटर जारी किया है। रोहित अग्रवाल को अनुशासन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान की ओर से जारी किए गए नोटिस में उनके बयान की निंदा करते हुए इसे लेकर गहरी नाराजगी जताई गई है।

अनुशासन समिति के अध्यक्ष ने जारी किये नोटिस में कहा है कि आप तत्काल प्रभाव से अगर अपने व्यवहार में सुधार नहीं लाते हैं तो अनुशासन बनाए रखने के लिए पार्टी द्वारा आपके विरुद्ध कदम उठाए जाएंगे।

Tags:    

Similar News