बीजेपी छोड़ने का परिणाम- कांग्रेस कैंडिडेट के घर आईटी की रेड
बीजेपी को छोड़कर भगवा चोले का त्याग करते हुए कांग्रेस में शामिल हुए कैंडिडेट के घर आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही से...
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर भगवा चोले का त्याग करते हुए कांग्रेस में शामिल हुए कैंडिडेट के घर आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही से लोगों में उबाल आ गया है। आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही के विरोध में इकट्ठा हुए लोगों ने जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया है।
मंगलवार को तेलंगाना में हो रहे विधानसभा चुनाव में चेन्नूर विधानसभा सीट से कांग्रेस द्वारा अपना उम्मीदवार बनाए गए जी विवेकानंद के घर और अन्य संपत्तियों पर आयकर विभाग की ओर से छापामार कार्यवाही की गई है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस कैंडिडेट जी विवेकानंद कुछ दिनों पहले ही भारतीय जनता पार्टी से त्यागपत्र देते हुए कांग्रेस में शामिल हुए थे। आयकर विभाग द्वारा मंगलवार को की गई इस छापामार कार्यवाही से पहले 10 नवंबर को भी एक अन्य कांग्रेस कैंडिडेट श्रीनिवास रेड्डी के घर रेड डाली गई थी, जो पलेरू विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर इलेक्शन लड़ रहे हैं।
आयकर विभाग की ओर से की गई इस छापामार कार्रवाई के बाद गुस्साए लोगों ने आयकर विभाग की रेड के खिलाफ कांग्रेस कैंडिडेट के घर इकट्ठा होकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर विरोधियों के यहां जांच एजेंसियों द्वारा जानबूझकर छापामार कार्यवाही की जा रही है।