ईरान के हमले का जवाब- इजरायल की मिसाइलों से दहला ईरान
कुछ दिन पहले ही ईरान ने भी इसराइल के खिलाफ हमले की कार्रवाई की थी।;
नई दिल्ली। ईरान के हमलों की जवाबी कार्यवाही में इसराइल ने मिसाइलों से पलटवार करते हुए ईरान को बुरी तरह से दहला दिया है। इसफहान के अलावा तबरेज शहर में की गई कार्यवाही में मिसाइलों के धमाके सुन गए हैं। कुछ दिन पहले ही ईरान ने भी इसराइल के खिलाफ हमले की कार्रवाई की थी।
शुक्रवार को इजरायल द्वारा ईरान पर मिसाइलों से हमला किया गया है। मिसाइलों से किए गए अटैक के धमाकों की आवाज ईरान के शहर इसफहान के एयरपोर्ट के पास सुनाई दी है।
ईरान की फोर्स न्यूज एजेंसी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है। उधर फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट रडार के मुताबिक धमाकों के बाद ईरानी और स्पेस से कई फ्लाइट्स को डाइवर्ट कर दिया गया है।
जिस इसफहान प्रांत में इजरायल द्वारा मिसाइल से अटैक किया गया है यहां ईरान की कई न्यूक्लियर साइट्स मौजूद है।
इससे पहले 14 अप्रैल को ईरानी इसराइल पर 300 से भी ज्यादा मिसाइल एवं ड्रोन से हमला कर अपने इरादे दिखाएं थे।
इस दौरान उन्होंने इसराइल के नेवातिम एयर बेस को टारगेट करते हुए वहां पर काफी नुकसान पहुंचाया था।