किसानों में आक्रोश- 100 रुपये लीटर मिलेगा दूध
कृषि बिलों को रद्द न किये जाने व पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
हरियाणा। कृषि बिलों को रद्द न किये जाने व पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। किसानों ने निर्णय लिया है कि वे 1 मार्च से 100 रुपये लीटर दूध बेचेंगे।
जानकारी के अनुसार हरियाणा में हिसार के नारनौंद में खाप पंचायत की बैठक प्रमुख रामनिवास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में फूल कुमार पेटवार ने डेयरी किसानों से आह्वान किया कि वे सरकारी सहकारी समितियों को 100 रुपये प्रति लीटर की दर से दूध बेचें। हालांकि आम लोगों को दूध 55 से 60 रुपये प्रति लीटर ही बेचा जायेगा। फूल कुमार पेटवार ने कहा कि हम सरकार को जगाना चाहते हैं। उन्हें कृषि कानूनों को रद्द करना चाहिए। सरकार को बढ़ी हुई डीजल व पेट्रोल की कीमतों को कम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार किसानों का शोषण करने पर तुली हुई है। न तो कृषि बिल ही वापिस लिये जा रहे हैं और ऊपर से डीजल पेट्रोल के दामों को बढ़ा दिया गया है।
कृषि कानूनों के विरोध में भूमिपुत्रों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि कई स्थानों पर तो किसानों ने फसल को नष्ट कर दिया है। दिल्ली में किसानों का आंदोलन संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में चल रहा है। अब यह आंदोलन पूरे देश में फैलता जा रहा है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत कई स्थानों पर पंचायतों को सम्बोधित करते हुए सरकार को कड़ी चेतावनी दे चुके हैं। संसद के घेराव की चेतावनी भी किसानों द्वारा दी जा चुकी है। बावजूद इसके अभी तक कृषि बिलों को वापिस नहीं लिया गया है।