पोल पर चढ़ने में आनाकानी- XEN ने संविदाकर्मी को जड़ी चप्पल
ग्रामीणों ने विजिलेंस की टीम को छापामार कार्यवाही से रोकने की कोशिश की।
झालावाड़। बिजली चोरी का मामला पकड़ने के लिए पहुंचे XEN ने पोल पर चढ़ने में आनाकानी कर रहे संविदा कर्मी के चप्पल रसीद कर दी। इसका वीडियो सामने आने पर निगम द्वारा अब XEN को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
दरअसल विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम मंगलवार की देर शाम झालावाड़ के भवानी मंडी इलाके के गांव खेता खेड़ा में बिजली चोरों की धर पकड़ करने के लिए पहुंची थी।
ग्रामीणों ने विजिलेंस की टीम को छापामार कार्यवाही से रोकने की कोशिश की। इस दौरान XEN ने साथ आये संविदा कर्मी लाइनमैन को बार-बार पोल पर चढ़ने को कहा लेकिन वह आनाकानी करता रहा।
इसी बीच गांव वालों ने क्षेत्रीय विधायक को फोन कॉल करते हुए मामले की जानकारी दी, सक्रिय हुए विधायक ने तुरंत बिजली विभाग के XEN को कॉल करते हुए कार्यवाही करने से मना कर दिया।
बताया जा रहा है कि इसी बात से गुस्साए XEN ने संविदा कर्मी लाइनमैन पर अपना नजला उतारते हुए उसके ऊपर चप्पल रसीद कर दी।
बुधवार को इसका वीडियो सामने आने पर अब बिजली निगम ने चप्पल मारने वाले XEN को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है।