बीमारी ठीक करने के नाम पर धर्म परिवर्तन- एक्शन में आई पुलिस ने नौ....
पुलिस को मौके से ढोल मंजीरे के अलावा धार्मिक पुस्तक भी बरामद हुई है।
बाराबंकी। झाड़-फूंक के सहारे बीमारियों को ठीक करने का झांसा देते हुए लोगों के धर्म परिवर्तन का प्रयास कर रहे नौ लोगों को पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से ईसाई धर्म की पुस्तकें एवं अन्य साजो सामान भी हाथ लगा है।
जनपद के कोतवाली क्षेत्र के गोतमन पुरवा गांव में मुनीलाल के घर के भीतर झाड़-फूंक के सहारे बीमारियों को ठीक करने का झांसा देते हुए कुछ लोगों को इकट्ठा किया गया था, जिनके धर्म परिवर्तन का प्रयास किया जा रहा था।
जैसे ही गांव वालों के जरिए पुलिस को मामले की जानकारी मिली, वैसे ही हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और मुन्नीलाल के घर में इकट्ठा हुए लोगों को धर्म परिवर्तन करने की कोशिश कर रहे नौ लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।
पुलिस ने इस मामले में मुन्नीलाल पुत्र खुशीराम, उसकी पत्नी रामकली, संजू पत्नी बबलू, विद्यावती पत्नी राम सजीवन, राधा पत्नी जगजीवन, शिवलोचनी पत्नी शिवा, दीना पत्नी स्वर्गीय पंचम निवासी मंगलपुर थाना लोनी कटरा को गिरफ्तार किया है। मौके पर मौजूद मिले बच्चे उनके घर भेज दिए गए हैं। पुलिस को मौके से ढोल मंजीरे के अलावा धार्मिक पुस्तक भी बरामद हुई है।