जल्दी सामान देने को कहने पर धार्मिक टिप्पणी- हंगामे के बाद दुकानदार...

पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

Update: 2024-08-24 06:38 GMT

बिजनौर। दुकान पर पहुंचे बच्चे द्वारा जल्दी सामान देने की बात कहने पर दुकानदार ने धार्मिक टिप्पणी कर दी। मामले का पता चलते ही थाने पहुंचे हिंदू संगठनों के लोगों ने हंगामा करते हुए धार्मिक टिप्पणी करने वाले दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

शनिवार को बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के राम के चौराहे पर कपड़ा सिलाई की दुकान करने वाले दानिश के पास मोहल्ले का ही रहने वाला एक हिंदू बच्चा सामान लेने के लिए पहुंचा था। उस समय दुकान पर ग्राहक ज्यादा थे, काफी समय तक खड़े रहे बच्चे ने दुकानदार दानिश से जब जल्दी सामान देने को कहा तो नाराज हुए दानिश ने धार्मिक टिप्पणी करने से पहले कह दिया कि तुम हिंदू कुछ ज्यादा ही उछल कूद मचा रहे हो।

दुकानदार दानिश का ठगा सा जवाब सुनकर घर पहुंचे बच्चे ने जब परिजनों को सारी बात बताई तो इसकी जानकारी कुछ हिंदू संगठन के लोगों को लग गई, जिसके चलते संगठन के लोग बच्चे और उसके परिजनों को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे और हंगामा करते हुए धार्मिक टिप्पणी करने वाले दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्यवाही की डिमांड की। 

पुलिस ने मामला शांत करते हुए दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही में जुट गई है। घटना को लेकर सीओ संग्राम सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपी दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News