कोरोना पाबंदियों में ढील-जिम, सलून, दफ्तर खोलने की छूट-इनमेें भी राहत
अब राज्य में सलून और ब्यूटी पार्लर खोले जा सकेंगे। इन्हें सवेरे 11.00 बजे से लेकर शाम 6.00 बजे तक ही खोला जा सकेगा।
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की वैश्विक महामारी की तेज होती रफ्तार को थामने के लिए लागू की गई पाबंदियों में 15 जुलाई तक के लिए बढ़ोतरी की गई है। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने पहले के मुकाबले बंदिशों में अब कुछ ढील दिए जाने की घोषणा की है।
सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि अब राज्य में सलून और ब्यूटी पार्लर खोले जा सकेंगे। इन्हें सवेरे 11.00 बजे से लेकर शाम 6.00 बजे तक ही खोला जा सकेगा। इसके अलावा कुल क्षमता के 50 फीसदी के बराबर ही लोगों की मौजूदगी इस दौरान हो सकेगी। इतना ही नहीं ब्यूटी पार्लर, स्पा और सैलून में मौजूद स्टाफ का कोरोना वैक्सीनेशन होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि राज्य में जिम खोलने पर लगी पाबंदी हटा ली गई है। अब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ जिम भी चालू किए जा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने उद्योग धंधों को भी बड़ी राहत दी है निजी और कारपोरेट दफ्तरों को अब 50 फीसदी की वर्किंग क्षमता के साथ सवेरे 10.00 बजे से लेकर शाम 4.00 बजे तक के लिए खोला जा सकेगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में विधानसभा चुनाव होने के बाद वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए कई बंदिशों का ऐलान करते हुए राज्य में कई पाबंदियों को लागू किया था। उस समय से लेकर अभी तक कोरोना की वजह से लगाई गई पाबंदियों को कई बार बढ़ाया जा चुका है। लेकिन संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही पाबंदियों में धीरे-धीरे डील भी दी जाने लगी है।