REEL ने ले ली युवक की जान- लोहे के जाल से कट गई गर्दन

इस दौरान एक लड़का मोबाइल REEL बना रहा था।;

Update: 2024-10-20 09:06 GMT

आगरा। REEL बनाने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई है। REEL बनाते समय गिरे युवक की लोहे के जाल से गर्दन कट गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ताज नगरी आगरा के नमक की मंडी थाना क्षेत्र के जोहरी प्लाजा इलाके में रहने वाला युवक अपने चार साथियों के साथ दुकान खोलने के लिए मौके पर पहुंचा था।

इस दौरान युवक REEL बनाने के लिए डांस के स्टेप कर रहा था, जबकि उसके साथ के लड़कों में से एक युवक दुकान का शटर खोल रहा था। इस दौरान एक लड़का मोबाइल REEL बना रहा था।

स्लो मोशन में बनाई जा रही REEL के दौरान जब एक लड़का जाल पर बैठा हुआ था तो वह पीछे की तरफ जाने लगा। जाल के पास जाते ही उसने जैसे ही उसे उठाया वैसे ही उसका पैर फिसल गया और हाथ से छुटा लोहे का जाल बंद हो गया।

इसी दौरान जाल में फंसकर उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई। हालात ऐसे हुए कि युवक की गर्दन और बॉडी चौथी मंजिल से तीसरी मंजिल पर अलग-अलग हिस्सों में गिरी।

घटना के बाद पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।Full View

Tags:    

Similar News