मुस्तैद भारतीय जवानों ने चीनियों को कुत्ते की तरह खदेड़ा
देशों के बीच मौजूदा समझोतों और प्रोटोकॉल के पालन से अलग-अलग धारणाओं कि इन क्षेत्रों में शांति और शांति संभव हुई है।
नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख को लेकर चल रहे सीमा विवाद के बाद अब अरुणाचल प्रदेश से भी चीन की ओर से आंखें तरेरे जाने की बात सामने आ रही है। अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन के सैनिक आमने सामने आ गए और सीमा विवाद को लेकर एक दूसरे के साथ भिड गए। पीएलए की सेना ने जब सीमा लांघी तो पूरी तरह से मुस्तैद भारतीय सेना ने चीन के तकरीबन 200 सैनिकों को एलएसी के पास रोककर रखने के बाद कुत्ते की तरह खदेड़कर वापस भेज दिया है।
अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में गश्त के दौरान भारत और चीन के सैनिक एक दूसरे के आमने सामने आ गए और उनकी एक दूसरे के साथ भिड़ंत हो गई। यह घटना पिछले सप्ताह की बताई जा रही है। सेना के सूत्रों ने बताया है कि कुछ घंटे तक चले फिजिकल इंगेजमेंट के बाद निर्धारित प्रोटोकॉल के मुताबिक बातचीत के तहत मामले को सुलझा लिया गया है। भारत की तरफ से चीन की इस हरकत के चलते किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
मिल रही मीडिया खबरों के मुताबिक यह घटना पिछले सप्ताह वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास बुम ला और यांगत्सी के सीमा दर्रे के बीच हुई थी। तवांग सेक्टर में भारत और चीन की झड़प की सूचना पर भारतीय पक्ष के सूत्रों ने साफ किया है कि भारत चीन सीमा का औपचारिक रूप से सीमांकन नहीं किया गया है और इसीलिए देशों के बीच एलएसी की धारणा में अंतर है। दोनों देशों के बीच मौजूदा समझोतों और प्रोटोकॉल के पालन से अलग-अलग धारणाओं कि इन क्षेत्रों में शांति और शांति संभव हुई है।