बंगाल के दो पोलिंग बूथ पर दोबारा से डाले जा रहे वोट

मथुरापुर लोकसभा सीट के एक-एक मतदान केंद्र पर दोबारा से वोट डाले जा रहे हैं।;

Update: 2024-06-03 05:18 GMT

नई दिल्ली। इलेक्शन कमिशन की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अंतर्गत पश्चिम बंगाल की बारासात एवं मथुरापुर लोकसभा सीट के एक-एक मतदान केंद्र पर दोबारा से वोट डाले जा रहे हैं। सवेरे से शुरू हुआ वोट डालने का यह काम शाम 6:00 बजे तक चलेगा।

सोमवार को पश्चिम बंगाल की बारासात एवं मथुरा लोकसभा सीट के एक-एक मतदान केंद्र पर इलेक्शन कमिशन की ओर से दोबारा से मतदान कराया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशों के अंतर्गत सोमवार की सवेरे 7:00 बजे से शुरू हुआ वोट डालने का यह काम शाम 6:00 बजे तक चलेगा।

उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं संबंधित लोकसभा पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर इलेक्शन कमिशन की ओर से रविवार को इन मतदान केंद्रों पर दोबारा से इलेक्शन करने का फैसला लिया गया था। दोनों लोकसभा क्षेत्र में 1 जून को हुए मतदान के दौरान तृणमूल कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी के बीच भारी नोक झोंक हुई थी।

Tags:    

Similar News