कांवड़ यात्रा को लेकर रेट लिस्ट जारी- ज्यादा वसूले तो कार्यवाही होगी..

सावन मास के शुरू होने से पहले ही कांवड़ियों ने जनपद से होकर गुजरा शुरू कर दिया था।

Update: 2024-07-24 08:06 GMT

मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2024 को लेकर प्रशासन की ओर से कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुली खाने पीने की चीजों की दुकानों एवं होटल, रेस्टोरेंट तथा ढाबों पर मिलने वाले भोजन को लेकर रेट लिस्ट जारी कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जारी की गई रेट लिस्ट से अधिक दाम वसूलने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

श्रावण मास की कांवड़ यात्रा आधिकारिक रूप से 22 जुलाई दिन सोमवार से आरंभ हो चुकी है, हालांकि सावन मास के शुरू होने से पहले ही कांवड़ियों ने जनपद से होकर गुजरा शुरू कर दिया था।

आधिकारिक रूप से कांवड़ यात्रा शुरू होने के बाद जिले के कांवड़ यात्रा मार्गों पर लगातार कांवड़ियों की भीड़ बढ़ती हुई जा रही है। इस बीच पुलिस और प्रशासन ने कांवड़ रोड पर खुली दुकानों पर मिलने वाले सामान को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं होने के दृष्टिगत होटल ढाबे एवं रेस्टोरेंट तथा खाने-पीने की अन्य दुकानों पर मिलने वाली चीजों के दामों के रेट निर्धारित करते हुए इसकी विधिवत रूप से रेट लिस्ट जारी कर दी है।

कांवड़ यात्रा रुट पर खुली दुकानों के मालिकों को निर्देश दिया गया है कि उन्हें अपनी दुकानों के बाहर यह रेट लिस्ट चस्पा करते हुए पैकिंग में उपलब्ध खाद्य सामग्री अंकित मूल्य पर ही उपलब्ध करानी होगी, यदि अधिक रेट में बिक्री होती पाई जाती है तो मालिक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने कहा है कि मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचना दंडनीय अपराध है, इसलिए खाद्य पदार्थों में किसी भी तरह की मिलावट पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News