बिहार में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने बसपा के साथ बनाया नया गठबंधन
गठबंधन बिहार की सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीवार उतारेगा।;
पटना । बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर फंसे पेंच के नहीं सुलझने से नाराज चल रहे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नीत महागठबंधन से नाता तोड़ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एवं जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के साथ नया गठबंधन बनाकर राज्य की सभी 243 सीट पर चुनाव लड़ने का आज ऐलान किया।
कुशवाहा ने यहां बसपा के बिहार मामलों के प्रभारी रामजी सिंह गौतम और जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह चौहान की मौजूदगी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में महागठबंधन से नाता तोड़ने तथा बसपा और जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के साथ मिलकर नया गठबंधन बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन बिहार की सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीवार उतारेगा।