रैपिड ट्रेन पिलर का ढांचा गिरा- लड़खड़ाई क्रेन भी गंभीर- तीन घायल

दिल्ली से लेकर मेरठ तक निर्माणाधीन रैपिड ट्रेन के पिलर एवं अन्य ढांचे के निर्माण का काम तेजी के साथ चल रहा है।

Update: 2023-10-01 06:22 GMT

मेरठ। दिल्ली से मेरठ के बीच निर्माणाधीन रैपिड ट्रेन के पिलर का ढांचा गिरने से तकरीबन तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत अभी तक गंभीर होना बताई जा रही है।

दरअसल देश की राजधानी दिल्ली से लेकर मेरठ तक निर्माणाधीन रैपिड ट्रेन के पिलर एवं अन्य ढांचे के निर्माण का काम तेजी के साथ चल रहा है। शनिवार की देर रात जब निर्माण कार्य में लगे मजदूर क्रेन एवं जेसीबी के सहारे सरियों से बने पिलर के ढांचे को खड़ा कर रहे थे इसी दौरान ऊपर उठाने के लिए पिलर के ढांचे में बांधा गया रस्सा अचानक से टूट गया।

इस दौरान सरियों से बने ढांचे को खड़ा करने में लगी क्रेन भी लड़खड़ाकर धड़ाम से नीचे गिर गई। सरियों से बना पिलर का ढांचा गिरने से मौके पर अफरा तफरी का माहौल खड़ा हो गया। भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस एवं प्रशासन को इस हादसे की जानकारी दी और घायल हुए मजदूरों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां तीन मजदूरों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की और मौके पर जमा भीड़ को हादसा होने के मददेनजर हटाकर एक तरफ किया।

Full View



Tags:    

Similar News