रामनवमी पर्व हिंसा- 1 दिन की शांति के बाद फिर हुआ धमाका- घर पर..

गनीमत इस बात की रही कि लोग बम फेंके जाने के समय घर के लोग कमरों के भीतर थे।

Update: 2023-04-03 09:06 GMT

पटना। रामनवमी पर्व के मौके पर निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान हुआ हिंसा का नंगा नाच 1 दिन की शांति के बाद आज एक बार फिर से सिर उठाता हुआ दिखाई दिया है। सासाराम में 1 दिन की शांति के बाद हुए धमाके से लोगों में दहशत पसर गई पुलिस और प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए मंगलवार तक के लिए नालंदा में इंटरनेट की सेवाएं बंद करा दी है।

सोमवार को बिहार के सासाराम में एक बार फिर से धमाका हुआ है। एक ही दिन की शांति के बाद इलाके में फिर से सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश के चलते हुए धमाके की आवाज से स्थानीय लोगों के बीच दहशत पसर गई है। मोची टोला बस्ती मोड़ के पास सवेरे के समय असामाजिक तत्वों ने एक घर के ऊपर बम फेंक दिया था। गनीमत इस बात की रही कि लोग बम फेंके जाने के समय घर के लोग कमरों के भीतर थे। इसलिए धमाके की चपेट में आकर कोई हताहत नहीं हो सका है। घर के भीतर हुए ब्लास्ट से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

सूचना मिलते ही रोहतास एएसपी और एसडीपीओ समेत कई पुलिस और प्रशासनिक अफसर तुरंत ही मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रखी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सवेरे के समय कुछ असामाजिक तत्वों ने एक घर के ऊपर बम फेंक दिया। दरवाजा बंद होने के बाद असामाजिक तत्वों द्वारा फेंका गया बम घर के छज्जे पर गिर गया। तेज धमाके के साथ फटे बम की आवाज को सुनकर लोग घरों से बाहर निकले। महिला ने 4 बदमाशों को भागते हुए देखा।

Tags:    

Similar News