रामदेव एलोपैथी विवाद-आइएमए ने शिकायत वापस लेने के लिए रखी यह शर्त
योग गुरु के द्वारा आधुनिक चिकित्सा के खिलाफ की गई टिप्पणी को वापस लेने के बाद पुलिस में की गई शिकायत वापस ले ली जाएगी
नई दिल्ली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी आईएमए और बाबा रामदेव के बीच एलोपैथी पर दिये ब्यान को लेकर चल रही खींचतान के मध्य आईएमए के राष्ट्रीय प्रमुख ने कहा है कि एसोसिएशन रामदेव के खिलाफ नहीं है। योग गुरु के द्वारा आधुनिक चिकित्सा के खिलाफ की गई टिप्पणी को वापस लेने के बाद पुलिस में की गई शिकायत वापस ले ली जाएगी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रमुख डॉक्टर जे-जयलाल ने कहा है कि एसोसिएशन योग गुरु रामदेव के खिलाफ नहीं है। एलोपैथी के संबंध में रामदेव द्वारा दिया गया बयान कोविड-19 के टीकाकरण के खिलाफ है। उनके बयान से ऐसा लग रहा है कि वह लोगों को भ्रमित और विचलित कर सकते हैं। हमारी सबसे बड़ी चिंता यही है क्योंकि उनके अनेक अनुयाई हैं। दरअसल पिछले काफी समय से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और योग गुरु रामदेव के खिलाफ एक दूसरे के बीच 36 का आंकड़ा चल रहा है। पिछले दिनों योग गुरु रामदेव की ओर से एलोपैथी के संबंध में एक जोरदार बयान दिया गया था। जिसमें एलोपैथी को अभिज्ञान बताते हुए उनके द्वारा कोरोना संक्रमण से मरे लोगों की मौत के लिए एलोपैथी को जिम्मेदार ठहराया गया था। उसी दिन से आईएमए और योग गुरु के मध्य तलवारें खिची हुई है और जुबानी जंग के साथ घनी खींचतान चल रही है। योग गुरु के साथ कुछ लोग शामिल हैं तो आईएमए भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। वह एलोपैथी को मानव जगत के लिए एक कल्याण बताते हुए इसके मान सम्मान की लड़ाई को लड़ने के लिए डटकर खड़ा हो गया है।