राम की पैड़ी बनी शूटिंग का अड्डा- महिला ने नहाते समय की जिस्म नुमाइश
पुरुषों के साथ महिलाएं भी नहाते समय अपने डांस के लटके झटके दिखाते हुए जिस्म की नुमाइश में पीछे नहीं रह रही है।;
अयोध्या। देश विदेश के लोगों के लिए आस्था और आध्यात्मिकता का केंद्र बनी राम की नगरी की राम की पैड़ी जलधारा आजकल रील प्रेमियों की शूटिंग का अड्डा बनी हुई है। पुरुषों के साथ महिलाएं भी नहाते समय अपने डांस के लटके झटके दिखाते हुए जिस्म की नुमाइश में पीछे नहीं रह रही है।
दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक महिला के डांस का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे राम की नगरी अयोध्या की राम की पैड़ी जलधारा का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक अपने परिजनों के साथ राम की पैड़ी जलधारा में स्नान करने के लिए पहुंची महिला के बदन में अचानक से ऐसी उमंग जाग उठी कि उसने नहाते समय अचानक से मछली डांस करना शुरू कर दिया।
किसी बालीवुड एक्ट्रेस की तरह महिला ने अचानक से आगे पडे बाल पानी में नहाते समय पीछे की तरफ छटके में ऐसे फैके कि उसमें भरा पानी बाहर खडे लोगों के ऊपर तक जाकर पडा। इस दौरान महिला ने अपने जिस्म की नुमाइश करते हुए जलधारा के बीच जमकर अपने नृत्य के लटके झटके दिखाए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर अब लोग धार्मिक स्थानों की मर्यादा को तार-तार करने में जुटे लोगों को जमकर लताड़ लगा रहे हैं। महिला के अश्लीलता भरे डांस के वीडियो को लेकर अब धर्मप्रेमियों ने पुलिस और प्रशासन से धार्मिक स्थलों पर इस तरह की गतिविधियों पर सख्ती के साथ रोक लगाये जाने की मांग उठाई है।