राजपूत समाज का ऐलान- चुनाव में भाजपा नेताओं को नहीं घुसने देंगे
जिसमें प्रदेश के अलावा अन्य स्थानों से राजपूत समाज के मुख्य नेता शामिल होने के लिए पहुंचे।
कैथल। सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा के अनावरण विवाद को लेकर आयोजित किए गए राजपूत समाज के महाकुंभ में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं को अपने समाज के गांव में नहीं घुसने देने का ऐलान किया गया है।
बुधवार को हरियाणा के कैथल में सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा के अनावरण विवाद को लेकर राजपूत समाज का महाकुंभ आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के अलावा अन्य स्थानों से राजपूत समाज के मुख्य नेता शामिल होने के लिए पहुंचे।
राजपूत समाज के नेता पूर्ण सिंह राणा, किसान नेता राज सिंह शेखावत, क्षत्रीय सेना गुजरात की राष्ट्रीय अध्यक्ष संगीता सिंह और महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष क्षत्रिय करनी सेना के राणा परीक्षित सोलंकी ने महाकुंभ में अपनी शिरकत की।
तकरीबन 3 घंटे तक चले इस महाकुंभ में राजपूत समाज की स्थिति और राजनीति में भागीदारी को लेकर गंभीरता के साथ विचार विमर्श किया गया। इस दौरान फैसला लिया गया कि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान राजपूत समाज के लोग अपने गांव में भाजपा नेताओं को नहीं घुसने देंगे।