बारिश का कहर-धंसा मकान-बच्चे समेत तीन की मौत-कई जगह हाईवे बंद

मौसम लगातार अपना कहर बरपा रहा है।

Update: 2021-07-11 10:31 GMT

देहरादून। मौसम लगातार अपना कहर बरपा रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग जहां चिलचिलाती गर्मी से झुलस रहे हैं।वही बारिश ने उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट की ग्राम सभा सुमगढ़ के कपकोट में अपना कहर बरपाते हुए एक मकान को अपनी चपेट में ले लिया है। भूस्खंलन के चलते गिरे मकान के मलबे के नीचे दबकर दंपति समेत एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है। पर्यटन नगरी मसूरी में लगातार बारिश होने से कई जगह पर मलबा आ गया है।

जिसके चलते मसूरी देहरादून मार्ग को बंद कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी लगाकर मलबे को हटाते हुए रास्ते को आवागमन के लिए सुचारू कर दिया गया है। पर्यटक स्थल केंपटी फॉल में भी बारिश के चलते पहाड़ों से मलबा बहकर आया है।

कपकोट तहसील के सुमगढ़ ऐठाण गांव के अठाबड़ तोक में रहने वाले गोविंद सिंह पुत्र प्रताप सिंह के मकान के पीछे रविवार की आधी रात के बाद अचानक भूस्खलन हुआ और भारी मात्रा में पहाड के मलबा मकान पर जा गिरा। हादसे के समय गोविंद सिंह उनकी पत्नी खष्टी देवी और बेटा हिमांशु सिंह के साथ घर पर सो रहे थे। जैसे ही पहाड का मलबा मकान पर गिरा और पूरा मकान देखते ही देखते जमींदोज हो गया। मलबे में परिवार के तीनों सदस्य और गौशाला में बंधे उनके पशु दब गए। कपकोट तहसील के सुमगढ़ इलाके के सुमगढ़ ऐठाण गांव के अठाबड़ तोक में बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हुए मकान के मलबे में दबे तीनों लोगों की मौत की खबर है।

Tags:    

Similar News