बरपा बारिश का कहर-पानी के सैलाब मे बही सड़कें- घरों में घुसा मलबा,तबाह
उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश से चौतरफा हुए नुकसान में कई स्थानों पर पानी के सैलाब के आगे सड़के बह गई है।
देहरादून। उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश से चौतरफा हुए नुकसान में कई स्थानों पर पानी के सैलाब के आगे सड़के बह गई है। बारिश के पानी ने लोगों के घरों में घुसकर भारी नुकसान किया है। पानी के सैलाब से किसानों के खेत भी तबाह हो गए हैं। हालात ऐसे हुए हैं कि भूस्खलन के मलबे में कई मवेशी जिंदा ही दफन हो गए हैं।
उत्तराखंड में मंगलवार की रात हुई भारी बारिश ने चारों तरफ आफत बनकर अपना कहर बरपाया है। रात तकरीबन 2:00 बजे के बाद शुरू हुई बारिश के दौरान टिहरी जनपद के घुत्तू देवलिंग में हुए भारी भूस्खलन से आये एक तरह के जलजले में कई मवेशी जिंदा ही दफन हो गए हैं। 8 से 10 गांव के भीतर अतिवृष्टि से जगह-जगह भारी भूस्खलन और भू धंसाव हो गया है, जिस कारण पानी के सैलाब की चपेट में आकर जगह-जगह सड़कें बह गई है। कई पुलिया भी बारिश के रूप में आई आपदा की भेंट चढ़ गई है।