राहत के साथ आफत लाई बारिश- सड़कें लबालब- घरों में घुसा पानी
घरों में घुसे पानी ने सामान को खराब करते हुए पब्लिक को आर्थिक झटका दिया है।
नैनीताल। उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में राहत के साथ बारिश ने चारों तरफ आफत के हालात पैदा कर दिए हैं। सड़कें जहां बरसात के पानी से लबालब भरी हुई है, वहीं घरों में घुसे पानी ने सामान को खराब करते हुए पब्लिक को आर्थिक झटका दिया है।
बुधवार को मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी किए गए रेड अलर्ट के मुताबिक नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जनपद के कुछ इलाकों में आसमानी बिजली की तेज गर्जना के साथ भारी बारिश होगी।
उधर पहले से ही भारी बारिश की वजह से लगातार पब्लिक बुरी तरह से परेशान हो रही है। नैनीताल में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश से सड़कें जहां पानी से लबालब हो गई है, वहीं घरों में घुसे पानी ने सामान को खराब करते हुए पब्लिक को आर्थिक चोट पहुंचाई है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के भीतर नैनीताल जनपद में औसतन 46.4 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई है, जिसमें सबसे ज्यादा 111.0 मिलीमीटर बारिश हल्द्वानी और सबसे कम 14.5 एस बारिश बेतालघाट में दर्ज की गई है।