फिर हुआ रेल हादसा- UP जा रही ट्रेन मालगाड़ी से टकराकर ट्रैक से उतरी

मालगाड़ी से टकराने के बाद ट्रैक से उतर गई। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए;

Update: 2024-03-18 04:39 GMT

अजमेर। गुजरात से चलकर उत्तर प्रदेश जा रही सुपरफास्ट ट्रेन अजमेर में मालगाड़ी से टकराने के बाद ट्रैक से उतर गई। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए राहत एवं बचाव का काम आरंभ कर दिया गया है।

साबरमती- आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस के चार डिब्बे अजमेर में हुई दुर्घटना के चलते ट्रैक से उतर गए हैं। गुजरात से चलकर उत्तर प्रदेश जा रही सुपरफास्ट ट्रेन एक मालगाड़ी से टकराने के बाद दुर्घटना का शिकार हुई है।

 यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन में सवार अधिकतर यात्री सो रहे थे और अजमेर में मादर रेलवे स्टेशन के पास यह ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई।

 हादसा होते ही ट्रेन के भीतर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। मालगाड़ी से टकराते की हुई तेज आवाज के साथ सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे ट्रैक से उतर गए।

 दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने तुरंत राहत एवं बचाव का काम शुरू कराया। गनीमत इस बात की रही है कि इस हादसे में किसी के जान जाने की सूचना नहीं है।

 घायल हुए यात्रियों को अजमेर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News