तंबाकू कंपनी पर रेड- मिला महंगी कारों का जखीरा और 5 करोड़ कैश
अभी तक की गई छानबीन में 100 करोड़ से भी ज्यादा की टैक्स चोरी सामने आई है।
कानपुर। आयकर विभाग की ओर से तंबाकू कंपनी के तकरीबन 20 ठिकानों पर की गई छापामार कार्यवाही में 100 करोड़ से भी ज्यादा कीमत की कारों के जखीरा के अलावा 5 करोड रुपए की नगदी एवं करोड़ों की बेनामी संपत्ति के कागजात हाथ लगे हैं। अभी तक की गई छानबीन में 100 करोड़ से भी ज्यादा की टैक्स चोरी सामने आई है।
आयकर विभाग की टीम द्वारा कानपुर में तंबाकू कंपनी बंशीधर एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य दफ्तर के अलावा कंपनी के दिल्ली, मुंबई और गुजरात समेत 20 ठिकानों पर एक साथ कार्यवाही की गई।
कंपनी मालिक के के मिश्रा की दिल्ली स्थित कोठी के भीतर से 100 करोड़ से भी ज्यादा कीमत की कारें आयकर विभाग को मिली है। इसमें 60 करोड़ से ज्यादा कीमत की लग्जरी कारें शामिल हैं, जिनमें 16 करोड़ की रोल्स-रॉयस फैंटम कार, लैंबॉर्गिनी, फेरारी और मकलारेन कर शामिल है। छापामार कार्यवाही में 100 करोड़ से भी ज्यादा की टैक्स चोरी सामने आई है। छानबीन में 5 करोड रुपए की नगदी तथा करोड़ों की बेनामी संपत्ति के कागजात आयकर विभाग के हाथ लगे हैं।
अफसर की ओर से बताया गया है कि तंबाकू कंपनी ने केवल 20 से 25 करोड रुपए का कारोबार होना दिखाया था। लेकिन अभी तक की गई जांच में सामने आया है कि कंपनी बोगस का कंपनियां बनाकर तथा फर्जी चेक काटकर चोरी का खेल करते हुए तकरीबन 150 करोड रुपए का कारोबार कर चुकी है।