गर्भपात सेंटर पर छापेमारी- गिरोह का हुआ पर्दाफाश- इतनों को धर दबोचा

छापा मारकर गर्भ में पल रहे शिशु की जांच कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2023-03-05 06:13 GMT

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में अवैध रूप से संचालित एक गर्भपात सेंटर पर हरियाणा और मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर गर्भ में पल रहे शिशु की जांच कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार फरीदाबाद की पीसीपीएनडीटी टीम को सूचना मिली कि मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में धीरज प्रजापति सोनोग्राफी मशीन से गर्भवती महिलाओं के भ्रूण का लिंग परीक्षण कराता है। इसके लिये वह दलालों के माध्यम से महिलाओं से चालीस हजार रुपये वसूलता है। छापेमार टीम को पता चला कि कल वह जिले के बानमोर कस्बे के जैतपुर गांव में लाखन सिंह गुर्जर के मकान में एक किराए से कमरा लेकर लिंग परीक्षण करने वाला है और वहां पर दलालों के माध्यम से करीब एक दर्जन गर्भवती महिलाओं को परीक्षण के लिये लाया गया है।

फरीदाबाद से आई टीम ने एक योजनाबद्ध तरीके से एक गर्भवती महिला विशाखा के माध्यम से दलाल नरेंद्र सिंह से लिंग परीक्षण के लिये मोबाइल पर बात कराई। मामला तय होने पर उक्त महिला बताए गए पते पर पहुंची, जहां से दलाल उसे बाइक पर बिठाकर लिंग परीक्षण करने वाले सेंटर पर ले गया। महिला का विधिवत भ्रूण में पल रहे शिशु का परीक्षण किया गया और पुनः उसे बाइक पर बिठाकर बस स्टैंड लाया गया। बस स्टैंड पर पहले से मौजूद फरीदाबाद और पलबल की गठित टीम ने मुरैना के स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के सहयोग से दलाल नरेंद्र और सचिन को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Tags:    

Similar News