आतंकवादी मामले के सिलसिले में श्रीनगर सेंट्रल जेल में छापा
सक्षम न्यायालय से प्राप्त सर्च वारंट के आधार पर छापे मारे गये।;
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) शाखा ने आतंकवाद से संबंधित एक मामले की जांच के लिए बुधवार को सेंट्रल जेल श्रीनगर में छापेमारी की।
सीआईके अधिकारियों ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले की चल रही जांच के तहत पुराने शहर स्थित सेंट्रल जेल श्रीनगर के विभिन्न ब्लॉकों, बैरकों में छापेमारी की। जांच के दौरान सेंट्रल जेल परिसर के अंदर डिजिटल हस्ताक्षर पाए गए थे। सक्षम न्यायालय से प्राप्त सर्च वारंट के आधार पर छापे मारे गये।