बोले राहुल- क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत जाते लेकिन पनौती ने दिया हरवा

राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा है कि टीवी वाले कभी भी पनौती की वजह से मिली हार को नहीं बताएंगे।

Update: 2023-11-21 11:59 GMT

जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि भारत में खेले गए वर्ल्ड कप- 2023 के फाइनल मुकाबले को हमारे खिलाड़ी अच्छे भले जीत जाते लेकिन स्टेडियम में पहुंची एक पनौती ने हरवा दिया है। इस बात को टीवी वाले कभी भी नहीं कहेंगे, लेकिन जनता इस बात को अच्छी तरह से जानती है।।

मंगलवार को राजस्थान के जालौर में आयोजित की गई चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे राहुल गांधी को देखते ही कुछ लोग जब पनौती पनौती चिल्लाने लगे तो राहुल गांधी ने कहा अच्छा भला अहमदाबाद में हमारे लड़के वर्ल्ड कप-2023 को जीत जाते, लेकिन स्टेडियम में पहुंची पनौती ने हमारे लड़कों को हरवा दिया है।

राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा है कि टीवी वाले कभी भी पनौती की वजह से मिली हार को नहीं बताएंगे। लेकिन जनता अच्छी तरह से जानती है। राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले इस बात को कहते थे कि मैं पिछड़ा वर्ग समाज से हूं‌, हर भाषण में अपने आप को ओबीसी बताने वाले प्रधानमंत्री कहते थे कि पिछड़ों का अपमान किया है। मेरा अपमान किया है, मैं पिछड़ा हूं। लेकिन अब जातीय जनगणना करने से दूर भाग रहे हैं। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम के विश्व कप हारने के बाद ट्विटर पर पनौती शब्द तेजी के साथ ट्रेंड कर रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News