हाथरस हादसे के पीड़ितों के घर पहुंचे राहुल- गले लिपटकर रोये परिजन
हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजन राहुल गांधी से लिपटकर खूब रोए।
अलीगढ़। हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में मौत का निवाला बने लोगों के घर पहुंचकर राहुल गांधी ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजन राहुल गांधी से लिपटकर खूब रोए। सांसद राहुल गांधी ने लोगों के बीच जमीन पर बैठकर उनसे बातचीत की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
शुक्रवार की सवेरे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अलीगढ़ पहुंचकर हाथरस हादसे के पीड़ितों के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। पिलखना गांव में मंजू देवी के घर पहुंचे राहुल गांधी के गले से लिपटकर परिवार के लोग खूब रोए। हाथरस में मची भगदड़ में मंजू देवी एवं उनके बेटे की मौत हो गई थी। राहुल ने परिवार से हादसे की जानकारी लेते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
अलीगढ़ में हाथरस हादसे के तीन पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के बाद हाथरस पहुंचे राहुल गांधी ने एक पार्क के भीतर हादसे के चार पीड़ित परिवारों से जमीन पर बैठकर मुलाकात की।
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पिलखना की मंजू देवी की बेटी ने बताया है कि राहुल गांधी ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है उन्होंने कहा है कि अब वह हमारे परिवार के सदस्य हैं।