कान्हा की रपट लिखाने थाने पहुंचे राधा गोपियां- चॉकलेट से निपटा मामला

थाने में कान्हा के खिलाफ रपट लिखाने पहुंची राधा एवं गोपियों बनी बालिकाओं की बात को सुनकर पुलिस के अफसर भी हैरान रह गए।

Update: 2023-09-08 12:01 GMT

बागपत। थाने में कान्हा के खिलाफ रपट लिखाने पहुंची राधा एवं गोपियों बनी बालिकाओं की बात को सुनकर पुलिस के अफसर भी हैरान रह गए। इंस्पेक्टर ने राधा एवं उनकी सहेलियों की बात सुनने के बाद कहा कि वह उनकी शिकायत मां यशोदा तक जरूर पहुंच जाएंगे। फिलहाल इंस्पेक्टर ने राधा एवं गोपियों को चॉकलेट देकर इस मामले को ठंडा कर दिया है। जनपद बागपत के खेकड़ा स्थित अर्वाचीन किड्स टेंपल लहाचौड़ा में जन्माष्टमी का पर धूमधाम के साथ मनाने के बाद आयोजन में शामिल राधा एवं गोपियों बनी बालिकाएं सीधी खेकड़ा कोतवाली में पहुंची और कान्हा के खिलाफ रपट दर्ज किए जाने की मांग उठाई।


कोतवाल राकेश शर्मा से संपर्क स्थापित करते हुए राधा एवं गोपियों ने कान्हा की शिकायत करते हुए कहा कि वह उनकी मटकियों को फोड़कर चोरी से उनमें भरा सारा माखन खा जाता है। बच्चों के भोलपन की इस बात को सुनकर कोतवाल भीतर ही भीतर मुस्कुराए और प्यार भरी मुस्कान के साथ राधा एवं गोपियों को संतुष्ट करते हुए उन्हें चॉकलेट दी और कहा कि वह उनकी शिकायत को मां यशोदा तक जरूर भेजेंगे। कोतवाली प्रभारी ने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों को जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी।

Full View

Tags:    

Similar News