गहलोत का काजी कौंसिल सोसायटी ने जताया आभार

विवाह पंजीयन के लिए संलग्न दस्तावेजों में शहर काजी द्वारा जारी विवाह प्रमाण पत्र को मान्य कराए जाने पर आभार व्यक्त किया।;

Update: 2023-09-10 07:28 GMT
गहलोत का काजी कौंसिल सोसायटी ने जताया आभार
  • whatsapp icon

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शनिवार सुबह काजी कौंसिल सोसायटी राजस्थान द्वारा मुस्लिम समाज में विवाह पंजीयन के लिए संलग्न दस्तावेजों में शहर काजी द्वारा जारी विवाह प्रमाण पत्र को मान्य कराए जाने पर आभार व्यक्त किया गया। सोसायटी के प्रतिनिधिमंडल ने सुबह मुख्यमंत्री निवास पर गहलोत से मुलाकात कर इसके प्रति उनका आभार जताया। इस अवसर सोसायटी के अध्यक्ष वाहिद अली और उपाध्यक्ष रेहान उसमानी के नेतृत्व में प्रदेशभर से आए सदस्य मौजूद थे।

Tags:    

Similar News