सामने मौत खड़ी देख मियां भाई बनने को तैयार हुआ कुत्ता बना युवक
पीड़ित युवक ने अपनी जान बचाने को कहा कि मैं मियां भाई बनने को भी तैयार हूं।
भोपाल। शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौटते समय साथी को रास्ते में उतारकर जा रहे युवक को रास्ते में मिले युवकों ने बंधक बना लिया और उसके गले में कुत्ते का पट्टा डालकर उसे इधर से उधर घुमाया और उसे भौंकने के लिए कहा। पीड़ित युवक ने अपनी जान बचाने को कहा कि मैं मियां भाई बनने को भी तैयार हूं। अब इस मामले में टीआई पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए उसे पुलिस लाइन से अटैच कर दिया गया है। गृहमंत्री ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के टीला जमालपुर थाना क्षेत्र का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक पुराने भोपाल में विजय नामक युवक के साथ बिलाल टीला, फैजान लाला, साहिल बच्चा, मोहम्मद समीर टीला और मुफीद खान द्वारा उस समय मारपीट की गई जब पंचवटी लालघाटी का रहने वाला युवक विजय 9 जून की रात को अपने दोस्त शाहरुख के साथ लैंड मार्क गार्डन में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहा था।
टीला जमालपुर के रहने वाले दोस्त शाहरूख को जब उसने फूटा मकबरा के नजदीक उतारा और घर की तरफ चल दिया तो राम मंदिर वाले रोड पर मिले फैजान लाला, साहिल बच्चा और समीर ने विजय को रोककर उसके गाल पर तमाचे जड़े और फैजान ने इस दौरान उसकी तलाशी ली। दूर खड़ा हुआ समीर दोनों को मारपीट और कुत्ता बनाने को उकसा रहा था। उसी समय बिलाल मुफीद और एक अन्य वहां पर पहुंच गए जिन्होंने चाकू दिखाकर विजय को बाइक पर बैठा लिया और उसे गौतम नगर पीजीबीटी के मैदान में ले गए।
जहां फैजान और साहिल ने उसके गले में बेल्ट बांधी और उसे कुत्ता बनाकर ग्राडंड में घुमाया। इस दौरान मारपीट आरोपियों ने उसकी जेब में पडे रुपए भी निकाल लिए। मारपीट कर रहे युवक उससे कहने लगे कि तू मियां बन जा और बड़े का मांस खाने लग।
इस पर पीड़ित ने अपनी जान बचाने को कहा कि तुम मुझे छोड़ दो मैं मियां भाई बनने के लिए तैयार हूं। बंधक बनाने के मारपीट करते हुए गले में बैल्ट डालकर युवक को कुत्ता बनाकर घुमाने का यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले की जांच करने के आदेश देते हुए इलाके के टीआई को पुलिस लाइन से अटैच कर दिया है।